Hindi NewsNationalDelhi JNU University Controversy; Anti Brahmin Baniyas Slogans In Campus | Delhi JNU
नई दिल्ली2 दिन पहले
जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) के कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले हैं। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी हैं।
JNU की उस महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर भी ‘शाखा लौट जाओ’ का नारा लिखा गया है, जिसे नवंबर 2019 में वामपंथियों ने 3 दिन के लिए हिरासत में रखा था। ये नारे 30 नवंबर की रात को लिखे गए हैं। इस घटना को लेकर अभी तक JNU प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
वंदना मिश्रा को 8 नवंबर 2019 को वामपंथी दल ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की उनकी ही क्लास में बंधक बना लिया था।
ABVP और AISA में आरोप-प्रत्यारोप शुरूइन नारों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के कम्युनिस्ट छात्रों पर निशाना साधा है। ABVP का कहना है कि वामपंथियों ने खुली सोच वाले प्रोफेसर्स को डराने के लिए उनके चैंबर्स पर धमकियां लिख दी हैं। ABVP ने JNU प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
वहीं, AISA के सदस्य और JNU के पूर्व प्रेसिडेंट एन साईं बालाजी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ABVP किस बारे में बात कर रही है। हमने ऐसा कुछ नहीं किया है। ये ABVP ने खुद किया होगा।
तस्वीरों में देखिए JNU में किस तरह के नारे लिखे गए हैं…
JNU में हुए विवादों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
JNU में छात्रों के दो गुटों में चले लाठी-डंडे:बाहरी लोगों को भी कैंपस में बुलाया था, पुलिस बोली- सब कंट्रोल में है
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवसिर्टी एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां 11 नवंबर की शाम छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कैंपस में बाहरी लोग भी आए और दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
JNU में लगे भगवा झंडे, पुलिस ने हटाए:हिंदू सेना ने भगवा JNU के पोस्टर लगाए, रामनवमी पर वामपंथियों से हुआ था ABVP का विवाद
अप्रैल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस के बाहर भगवा झंडे और भगवा JNU के पोस्टर लगे मिले। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झंडे उतरवा दिए। पुलिस का कहना है कि झंडे लगाने वालों की तलाश की जा रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
खबरें और भी हैं…
1 comment
有道词典是由网易有道出品的全球首款基于搜索引擎技术的全能免费语言翻译软件。简介. 支持中文、英语、日语、韩语、法语、德语、俄语、西班牙语、葡萄牙语、藏语、西语等109种语言翻译。拍照翻译、语音翻译、对话翻译、在线翻译、离线翻译更顺畅。更多的翻译 https://www.youdaoo.com