फरीदाबाद2 दिन पहले
कॉपी लिंक
पलवल के गांव हरफली में 100 रिहायशी प्लाट 11 लाख रुपए में दिलवाने का किया था सौदा
पलवल के गांव हरफली में 100 वर्ग गज रिहायशी प्लाट दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा 4.60 लाख रुपए का धाेखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित के मुताबिक जमीन का सौदा 11 लाख रुपए में हुआ था।
एनआईटी के एसजीएम नगर नियर मुल्ला होटल ए ब्लॉक निवासी विनोद ने ओल्ड थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि प्रो. मैसर्स जेएसआर डेवलपर्स शॉप नंबर दो मेट्रो पिलर नंबर 788 निवासी गौरव सिंह और गौरव चौहान मेट्रो पिलर नंबर 688 पार्टनरशिप में जमीन की खरीद परोख्त का धंधा करते हैं।उनका आरोप हैकि गौरव चौहान ने अपने पार्टनर गौरव सिंह ने उन्हें मिलवाया और कहा कि वह पलवल के गांव हरफली में अच्छे लोकेशन पर प्लाटिंग कर रहे हैं। दोनों ने गांव हरफली,जिला पलवल के मौजे में 100 वर्गगज एक रिहाईशी प्लाट ग्यारह लाख में बेचने का सौदा पक्का कर लिया। अारोपियों ने चार लाख चैक से पेंमेंट ले लिया। बाकी रकम 48 किश्तों में देना तय हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने 15,000 रुपए चेक से 03 जून 2021 को 30,000 रुपए नकद, 14जुलाई 2021 को, 15,500 रुपए नकद 14 दिसंबर 2021 को, कुल 4,60,500 रुपए ले चुके थे। लेकिन आरेपियों ने इकरारनामें में कौन सा प्लाट बेचा है उसका कोई ब्योरा हीं नहीं दिया था। न ही प्लाट का कोई मान्य नम्बर है। प्लाट का कोई अता-पता ही नहीं है। इस बारें में जब उनसे पूछताछ की गई तो वह मामले को टरकाते रहे। शिकायकर्ता का आरोप है कि दोनों भू-माफियां है। वह खेती की जमीन किसानों से लेके बिना हुडा के डीटीपी विभाग से बिना सीएलयू परमिशन लिए प्लाटिंग करते हैं।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
खबरें और भी हैं…