News 6E
Breaking News
Breaking NewsBUSINESSFood and LifestyleJobLaw information and newsNationalNew story and Sayrietourism newsUncategorized

फर्जीवाड़ा: जमीन दिलाने के नाम पर 4.60 लाख रुपए हड़पने का आरोप, पुलिस ने दो प्रॉपर्टी डीलरों पर दर्ज किया केस

फरीदाबाद2 दिन पहले

कॉपी लिंकपलवल के गांव हरफली में 100 रिहायशी प्लाट 11 लाख रुपए में दिलवाने का किया था सौदा - Dainik Bhaskar

पलवल के गांव हरफली में 100 रिहायशी प्लाट 11 लाख रुपए में दिलवाने का किया था सौदा

पलवल के गांव हरफली में 100 वर्ग गज रिहायशी प्लाट दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा 4.60 लाख रुपए का धाेखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित के मुताबिक जमीन का सौदा 11 लाख रुपए में हुआ था।

एनआईटी के एसजीएम नगर नियर मुल्ला होटल ए ब्लॉक निवासी विनोद ने ओल्ड थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि प्रो. मैसर्स जेएसआर डेवलपर्स शॉप नंबर दो मेट्रो पिलर नंबर 788 निवासी गौरव सिंह और गौरव चौहान मेट्रो पिलर नंबर 688 पार्टनरशिप में जमीन की खरीद परोख्त का धंधा करते हैं।उनका आरोप हैकि गौरव चौहान ने अपने पार्टनर गौरव सिंह ने उन्हें मिलवाया और कहा कि वह पलवल के गांव हरफली में अच्छे लोकेशन पर प्लाटिंग कर रहे हैं। दोनों ने गांव हरफली,जिला पलवल के मौजे में 100 वर्गगज एक रिहाईशी प्लाट ग्यारह लाख में बेचने का सौदा पक्का कर लिया। अारोपियों ने चार लाख चैक से पेंमेंट ले लिया। बाकी रकम 48 किश्तों में देना तय हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने 15,000 रुपए चेक से 03 जून 2021 को 30,000 रुपए नकद, 14जुलाई 2021 को, 15,500 रुपए नकद 14 दिसंबर 2021 को, कुल 4,60,500 रुपए ले चुके थे। लेकिन आरेपियों ने इकरारनामें में कौन सा प्लाट बेचा है उसका कोई ब्योरा हीं नहीं दिया था। न ही प्लाट का कोई मान्य नम्बर है। प्लाट का कोई अता-पता ही नहीं है। इस बारें में जब उनसे पूछताछ की गई तो वह मामले को टरकाते रहे। शिकायकर्ता का आरोप है कि दोनों भू-माफियां है। वह खेती की जमीन किसानों से लेके बिना हुडा के डीटीपी विभाग से बिना सीएलयू परमिशन लिए प्लाटिंग करते हैं।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

માત્ર શાકભાજી જ નહીં, બથુઆમાંથી પણ બનાવી શકો છો સ્વાદિષ્ટ નાસ્તો, જાણો રીત

news6e

પોલીસ પહોંચી ખારવા તથા માછીમાર સમાજ વચ્ચે : એસપીએ જાણ્યા પ્રશ્નો, નિર્ભિક રજૂઆત માટે અપીલ, નિરાકરણની ખાતરી

news6e

દરેક સમાજને આગળ લાવવા માટે ભારતીય જનતા પાર્ટીની હર હંમેશ કાર્યરત -: મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ

news6e

Leave a Comment