News 6E
Breaking News
Breaking NewsNational

पांच एमएलसी सीटों पर 30 जनवरी को होगी वोटिंग, दो फरवरी को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों पर चुनाव के लिए मतदान आने वाली 30 जनवरी को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया। चुनाव के लिए नामांकन आगामी 12 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे और मतगणना दो फरवरी को होगी। परिषद चुनाव की घोषणा के साथ ही इसके दायरे में आने वाले 39 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक और कानपुर खंड शिक्षक में चुनाव के लिए पांच जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। पांच से 12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।गौरतलब है कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह,  कानपुर खंड स्नातक से अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक से डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त,  इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक से सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक से राजबहादुर सिंह चंदेल का कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा हो रहा है।

Related posts

Airtelનો ખાસ પ્લાન, 184 દેશોમાં ફ્રી ડેટા અને કોલિંગ સર્વિસ આપશે, કિંમત 649 રૂપિયાથી થાય છે શરૂ

news6e

Vijay Sethupathi: સાઉથના સુપરસ્ટારે કહ્યું કે આ રીતે બોલિવૂડમાં સન્માન મળે છે, કહેવું પડે છે કે…

news6e

बिहार: ‘जनता लालू और नीतीश के साथ ही है’: तेजस्वी यादव ने कहा

news6e

Leave a Comment