News 6E
Breaking News
Breaking NewsNational

शराबी के हाथों कुत्ते को बचाने के चक्कर में गयी किसान की जान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक किसान का शराबी के हाथो कुत्ते को बचाना काफी महंगा पड़ गया। नशे में धुत शराबी कुत्ते को गोली मारने जा रहा था मना करने पर नाराज शराबी ने किसान को गोली मार दी  जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना नगला पेंथ गांव में हुई। 25 वर्षीय दीपक सक्सेना गांव के एक खेत में काम कर रहे थे, जब उन्होंने 35 वर्षीय राधे श्याम यादव को वहां खेल रहे एक कुत्ते पर गोली चलाते देखा। पहली गोली कुत्ते को नहीं लगी। इस पर राधेश्याम ने दूसरी गोली चलाई, लेकिन दीपक ने इसमें हस्तक्षेप किया। इससे नाराज यादव ने दीपक पर अपनी बंदूक तान कर गोली चला दी, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक़त मौके पर मौजूद लोगो का कहना है की दीपक ने अगर कुत्ते को बचाने की कोशिश न की होती, तो वह जिंदा होता।  यादव नशे की हालत में खेत पर पहुंचा था, जहां दीपक 10 अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। सक्सेना के परिवार में उसकी पत्नी निशा हैं। पीड़ित के पिता इंद्रपाल सक्सेना का इस मामले में कहना है की , मेरे बेटे की हत्या जानबूझकर की गई है और अब यादव के परिवार के सदस्य हमें समझौता करने की धमकी दे रहे हैं, मामले को आगे नहीं बढ़ाने की चेतावनी दे रहे हैं। हमारी जान को खतरा है। हमें गांव छोड़ना पड़ सकता है।

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर राधे श्याम यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Related posts

ખુશખબર / પીએમ કિસાનના હપ્તા પહેલા ખેડૂતો માટે સૌથી મોટા સમાચાર, ગેરન્ટી વગર મળશે લોન

news6e

મહેસાણામાં વેરો ના ભરવા બદલ પ્લેનની હરાજી, પાલિકા આકરા પાણીએ

news6e

મહેસાણા જિલ્લામાં પ્રાથમિક આરોગ્ય કેંદ્ર અને સામકિ આરોગ્ય કેન્દ્રો તેમજ જનરલ હોસ્પીટલોમાં કોરોના વાઇરસ સામે કરાયેલ વ્યવસ્થા નું મોકડ્રિલ

news6e

Leave a Comment