सतलुज नदी किनारे पुलिस व आबकारी विभाग की छापेमारी लगभग 35 हजार लीटर शराब बरामद, मौके पर ही नष्ट
उपायुक्त (आबकारी) फिरोजपुर रेंज श्री शर्लिन अहलूवालिया, वरिष्ठ कप्तान पुलिस मोगा सीनियर। गुलनीत सिंह खुराना और सहायक आयुक्त (आबकारी) फरीदकोट रेंज श्री विक्रम ठाकुर, आबकारी अधिकारी मोगा श्री नवदीप सिंह और आबकारी निरीक्षक धर्मकोट श्री अजय कुमार के निर्देशन में धरमकोट में सतलुज नदी पर ग्राम चक भूर और तरेवाला में छापा मारा. इस छापेमारी के बारे में श्री नवदीप सिंह और श्री अजय कुमार ने संयुक्त रूप से ऊपर बताया कि इस छापेमारी से उन्हें दो लोहे के ड्रम, 25 तिरपाल मिले जिसमें लगभग 35 हजार लीटर ईंधन था. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार इस क्षति को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.उन्होंने अपने बयान में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में कहीं भी अवैध कामगारों और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग और आबकारी विभाग दिन-रात काम कर रहा है।