News 6E
Breaking News
Breaking NewsBUSINESSNational

मात्र 5849 रुपये में मिल रहा 32 इंच Smart TV, सस्ते में घर आ जाएगा टीवी

Smart TV

अगर आप 32 इंच की डिस्प्ले वाला कोई नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। 2022 खत्म होने वाला है और इससे पहले Flipkart पर Smart TV पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

भारत में देश और दुनिया की जानी-मानी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्ट टीवी की पेशकश करती हैं। अगर आप 32 इंच की डिस्प्ले वाला कोई नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। 2022 खत्म होने वाला है और इससे पहले Flipkart पर Smart TV पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
BeethoSOL 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV
फ्लिपकार्ट पर BeethoSOL 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV की एमआरपी 17,000 रुपये है, लेकिन 61 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत यानी कि 3 हजार तक छूट मिल सकती है। इसके अलावा फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से भी इसी प्रकार छूट पा सकते हैं। एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। यह टीवी 403 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर का पूरा डिस्काउंट मिलने पर कीमत 649 रुपये कम होकर 5,849 रुपये तक हो सकती है।
Bolld 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV (B32HBB501E)
ऑफर की बात की जाए तो Bolld 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV (B32HBB501E) की एमआरपी 9,500 रुपये है, लेकिन 61 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,990 रुपये में मिल रहा है। यह टीवी 433 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत यानी कि 3 हजार तक छूट मिल सकती है। इसके अलावा फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से भी इसी प्रकार छूट पा सकते हैं। एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
InnoQ Super Bright 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV
ऑफर की बात करें तो InnoQ Super Bright 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV 66 प्रतिशत छूट के बाद 7,290 रुपये में मिल रहा है, जबकि एमआरपी 21,990 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत यानी कि 3 हजार तक छूट मिल सकती है। इसके अलावा Federal Bank क्रेडिट कार्ड से भी इसी प्रकार छूट पा सकते हैं। Flipkart Axis कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। यह टीवी 452 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

Related posts

પ્રોડ્યુસર્સ ગિલ્ડ ઓફ ઈન્ડિયાએ પઠાણની શાંતિપૂર્ણ મુક્તિ માટે રાજ્ય સરકારોનો આભાર માન્યો હતો

news6e

પ્રજાસત્તાક દિવસ ફૂડ: દેશભક્તિની ઉજવણીમાં પરિવાર માટે બનાવો ત્રિરંગા પુલાવ, નોંધી લો રેસીપી

news6e

मौसम में बदलाव के आसार नहीं, बिहार में सबौर सबसे ठंडा स्थान

news6e

Leave a Comment