News 6E
Breaking News
Breaking NewsNational

शिखर धवन ने ऋषभ पंत को दी थी चेतावनी गाड़ी धीरे चलाया कर

क्रिकेट जगत के लिए 30 दिसंबर का दिन अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार की सुबह करीब 5.30 बजे ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट ने सभी को चौका दिया। दरअसल, दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुए इस भीषण एक्सीडेंट में भारतीय क्रिकेटर बाल-बाल बच गए। ऋषभ के कार एक्सीडेंट की तस्वीर देख हर कोई यही कह रहा था कि उनकी किस्मत अच्छी रही की वह बच गए। मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शिखर धवन का एक वीडियो ऐसा है जिसमें वह ऋषभ से यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह गाड़ी धीरे चलाया करें।

क्या थी शिखर की सलाह
दसअसल, यह वीडियो तीन साल पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने अकांउट से शेयर किया है। यह वीडियो उस वक्त है जब शिखर धवन और ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेला करते थे। दिल्ली कैपिटल्स के एक शो के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच ऋषभ ने शिखर से पूछा कि आप मुझे क्या सलाह देना चाहेंगे। शिखर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गाड़ी धीरे चलाया कर। ऋषभ ने भी कहा कि ठीक है मैं अपकी एड्वाइस लेता हूं और अबसे गाड़ी अराम से चलाउंगा। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगते हैं। यानी ऋषभ आम तौर पर गाड़ी तेज ही चलाया करते थे। किसे पता था कि तेज गाड़ी की वजह से ऋषभ हादसे का शिकार हो जाएंगे।

Related posts

સંસદમાં રજૂ કરાયો આર્થિક સર્વે, જાણો કેવું છે ભારતીય અર્થવ્યવસ્થાનું સ્વાસ્થ્ય

news6e

મોદી સરકારે પ્રાઈવેટાઈઝેશનથી પ્રાપ્ત કરી તગડી રકમ, આંકડા સાંભળી તમે પણ થઈ જશે હેરાન

news6e

उत्तर प्रदेश में नए साल का स्वागत शांतिपूर्ण ढंग से होगा, पुलिस व्यवस्था रहेगी चौकस

news6e

Leave a Comment