News 6E
Breaking News
Breaking NewsNational

पीएम मोदी की मां के निधन पर विपक्ष के नेताओं ने भी जाते शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी शोक जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने ट्वीट किया, ‘हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।’

राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
प्रियंका गांधी ने भी जताया शोक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया। प्रियंका गांधी ने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!

Related posts

शराबी के हाथों कुत्ते को बचाने के चक्कर में गयी किसान की जान

news6e

फरीदाबाद: हारने के बाद ही खिलाड़ी को मिलती है जीत की प्रेरणा: पारस राय

news6e

JNU की दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो: बनियों के खिलाफ भी लिखे नारे

news6e

Leave a Comment